Covid
BDK WORKERS COVID TRAIN MISSION
1948 से कार्यरत ईंट निर्माता हस्तनिर्मित मिट्टी ईंट का देश से पहले निर्यातक
एक खुशी आँखों में, मुस्कान चेहरे पे !
बीडीके परिवार हमेशा अपने साथियों के साथ है, और इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए, दिनांक 17 जून को अपने 1750 प्रवासी भट्टा मजदूरों को उनके परिवार सहित सकुशल, सभी जरूरी मापदंड को पूर्ण करते हुए प्रशासन द्वारा उपलब्ध ट्रेन से उनके निवास स्थल को रवाना किया |
श्रमिक और उनके परिवार को मिला के 2400 लोगों की सुविधा हेतु, पूरी ट्रेन की 22 बोगी बुक कर 8,51,000/- का भुगतान किया |
बीडीके परिवार, सभी जरूरी जांच और सभी जरूरी प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने प्रवासी श्रमिक भाइयों एवं उनके परिवार को ट्रेन से उनके गंतव्य तक के लिए रवाना किया | इस संकल्प में सभी प्रशासनिक विभागों का सहयोग प्राप्त हुआ
मास्क, साबुन, रास्ते के लिए भोजन, मिनरल वॉटर ,बच्चों के लिए बिस्कुट और भी साथ में कई यात्रा उपयोगी वस्तुयों का वितरण भी किया जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और सुखद रहें |
बीडीके के परिवार हमेशा अपने देश, प्रदेश और श्रमिको के साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी हमेशा हर परिस्थिति में कर्मठभाव से उपस्थित रहेगा यही संकल्प और निष्ठाभाव हमें प्रगतिशील और संगठित बनाएगा |
– श्री विशाल गर्ग डायरेक्टर, बीडीके ग्रुप
विशेष आभार: रेल मंत्रालय, भारत सरकार | उत्तर प्रदेश सरकार | अलीगढ़ जिला प्रशासन